शिवा यादव, सुकमा। नक्सलियों और जिला पुलिस बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना इंजरम-भेज्जी मार्ग की बताई जा रही है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने एंबुस लगाकार जवानों पर फायरिंग की है. यह घटना उस वक्त ही हुई जब पुसिस को सूचना मिली की नक्सली वाहनों को रोक रहे हैं. इसकी जानकारी डीआरजी की टीम मौके पर पहुँची. जैसे टीम पहुँची नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए हैं.
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि नक्सली जवाबी कार्रवाई में भाग खड़े हुए हैं. इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग बढ़ा दी है. फिलहाल कोई घायल या नहीं इसकी सूचना नहीं मिली है. जवानों के घटना स्थल से लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी.