शहरी यात्रियों के लिए भविष्य की यात्रा और भी सुरक्षित, स्मार्ट और सुगम होने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ऑटोनॉमस नेविगेशन तकनीक में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए IIT हैदराबाद के TiHAN (Technology Innovation Hub for Autonomous Navigation) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी देश में अगली पीढ़ी की मोबिलिटी को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।

DMRC के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के अनुसार, DMRC और TiHAN के बीच हस्ताक्षरित इस MoU का उद्देश्य स्वायत्त नेविगेशन (ऑटोनॉमस नेविगेशन) तकनीक के विकास और उपयोग को बढ़ावा देना है। इस पहल से मेट्रो स्टेशनों से अंतिम मील (लास्ट माइल) कनेक्टिविटी को अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके अलावा, यह तकनीक टियर-2 और टियर-3 शहरों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को भी नई दिशा प्रदान कर सकती है।

TiHAN और तकनीकी विकास

TiHAN, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के साइबर-फिजिकल सिस्टम मिशन के तहत स्थापित एक प्रमुख इनोवेशन हब है। यहाँ ग्राउंड व्हीकल, रोबोट, ड्रोन और अन्य स्वायत्त प्लेटफॉर्म को बिना मानवीय हस्तक्षेप के सुरक्षित नेविगेशन और डेटा संग्रह करने में सक्षम बनाया जाता है। यह समझौता DMRC के सलाहकार (R&D) शोभन चौधरी और IIT हैदराबाद के TiHAN के हब एग्जीक्यूटिव अधिकारी डॉ. संतोष रेड्डी ने किया। कार्यक्रम की महत्त्वता को बढ़ाते हुए DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

DMRC की ओर से निदेशक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) मनुज सिंघल और अन्य वरिष्ठ निदेशक भी उपस्थित रहे। वहीं IIT हैदराबाद की तरफ से डीन (इनोवेशन) प्रो. मल्ला रेड्डी और प्रो. पी. रजालक्ष्मी ने भाग लिया। इस साझेदारी से उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो भविष्य में ऐसे स्मार्ट समाधान तैयार करेगी जो यात्रा को आसान बनाने के साथ-साथ सुरक्षा और दक्षता को भी बढ़ाएंगे। स्वायत्त नेविगेशन जैसी तकनीकें देश की शहरी परिवहन प्रणाली की परिभाषा ही बदल सकती हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक