पूर्णिया। जिले के रौटा थाना क्षेत्र के डिंगोज गांव में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई के तीन मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
मृत बच्चों की पहचान
मृत बच्चों की पहचान इनायत (5) और गुलनाज (3) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल बच्ची कुलसुम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
तीनों बच्चे सो रहे थे
घटना तब हुई जब तीनों बच्चे कमरे में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी मो. अरबाज (22) घर में घुसा और लोहे की हैंडपंप नली से बच्चों के सिर पर कई वार किए। वारदात के बाद उसने दो मृत बच्चों की जीभ काट दी। तीसरे बच्चे को भी वह मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान घरवालों के जागने की आवाज सुनकर आरोपी मौके से भाग गया।
परिवार से नाराज चल रहा था
परिजनों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से परिवार से नाराज चल रहा था। छह साल पुराने पारिवारिक विवाद और हाल की झड़प के कारण वह लगातार गुस्से में था। मंगलवार की शाम गांव में हुए विवाद के दौरान मृत बच्चों के पिता ने उसे समझाया था, जिसके बाद वह और उग्र हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी मो. अरबाज और उसके साथी मो. हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



