पटना। बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने राज्य के अंदर और बाहर आवागमन को आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने कुल 1675 नए मार्गों पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसमें बिहार के 900 से अधिक ग्रामीण व शहरी रूट शामिल हैं जहां छोटी और बड़ी बसों का परिचालन शुरू कर लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाया जाएगा। ग्रामीण इलाकों से शहरों तक पहुंचने में आने वाली समस्या को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
पीपीपी मॉडल पर बढ़ेगी अंतरराज्यीय बस सेवा
अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) PPP मॉडल पर नई बस सेवाओं का विस्तार करेगा। वर्तमान में बिहार से यूपी, दिल्ली और अन्य राज्यों के लिए बस सेवा उपलब्ध है, लेकिन अब विभाग दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए भी नए रूट खोलने जा रहा है। प्रस्ताव तैयार हो चुका है और जल्द ही पीपीपी मोड में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवर अनिवार्य
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 250 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसों में दो ड्राइवर रखना अनिवार्य कर दिया है। नियम का पालन न करने वाली बसों के परमिट रद्द करने का निर्देश जिलों को दिया गया है। लगातार ड्राइविंग से थकान के कारण दुर्घटना का जोखिम बढ़ता है इसलिए सख्ती की जा रही है। विभाग ने इस माह कार्रवाई शुरू की है और पिछले चार दिनों में 30 से अधिक बसों पर कार्रवाई हो चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



