अलीगढ़. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रचा और अपने पिता से 8 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. हालांकि, पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में साजिश का भंडाफोड़ कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘वो मेरी बड़ी बेटी के साथ…’, लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, महिला ने बताया क्यों किया मर्डर

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक छात्र ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसकर लाखों रुपए गवां चुका था. जिसके बाद युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची. प्लान के मुताबिक, कृष्ण के पिता सत्यवीर सिंह को मैसेज कर अपहरण होने की जानकारी दी गई और जान को खतरा बताते हुए 8 लाख रुपए देने की डिमांड की. मैसेज देखते ही कृष्ण के पिता ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़: स्पा सेंटर में मिली थी कई लड़कियां और ग्राहक, अब संचालक गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और लोकेशन पता कर कुछ ही घंटों में मामले को सुलझा लिया. जांच में साक्ष्य मिले कि कृष्ण ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी, ताकि वह अपने पिता से 8 लाख रुपए वसूल सके. जिसके बाद पुलिस ने कृष्ण और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. पूछताछ में छात्र ने कबूला कि वह ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसे गवां चुका है, जिसकी वजह से उसे पैसों की जरूरत थी. इसी वजह से खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी. पिता ने बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ कार्रवाई न करने की अपील की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें