चंडीगढ़ : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू पिछले काफी चर्चा में हैं। पहले उनका खुद का दिया हुआ बयान सुर्खियों पर रहा और अब उनके ऊपर लगने वाला आरोप चर्चा ने उन्हें एक बार फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। नवजोत ने अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर अब कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है।
उन्होंने अमृतसर कांग्रेस के अध्यक्ष मिट्ठू मदान को लीगल नोटिस भेजते हुए उनके खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर 7 दिनों के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है।
नोटिस में डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि मिट्ठू मदान द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह झूठा, भ्रामक और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि मिट्ठू मदान अगले 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगें और अपने बयान वापस लें। नहीं तो उन्हें मानहानि का केस दायर कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी भी दी गई है।

पार्टी से निकाले जाने के बाद मिट्ठू ने लगाया था गंभीर आरोप
नवजोत को पार्टी से निकाले जाने के बाद मिट्ठू मदान ने उन पर टिकट बेचने के आरोप लगाया था। मिट्ठू मदान ने दावा किया था कि वर्ष 2017 में कई काउंसलरों से टिकट दिलाने के बदले 10 से 15 लाख रुपए तक की रकम ली गई थी। मिट्ठू मदान ने यह भी कहा कि यह राशि कथित तौर पर नवजोत कौर सिद्धू द्वारा ली गई थी। उनके पास इस संबंध में पुख्ता सबूत मौजूद हैं और वह जल्द ही पूरी सूची सार्वजनिक करेंगे।
- राहुल गांधी के विदेश दौरे पर गिरिराज सिंह का हमला, ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
- आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की मौत मामला : कांकेर जेल पहुंची कांग्रेस की जांच टीम, जेल प्रशासन और डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
- जिंदा जली जिंदगियांः 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, आग की चपेट में आने से 5 लोगों की जलकर मौत, 4 गंभीर घायल
- यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल हुआ दीपावली पर्व, सीएम योगी बोले- UP की परंपरा को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
- कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत कौर सिद्धू मामले में मांगी पंजाब कांग्रेस प्रभारी से रिपोर्ट



