IPL 2026 Auction: आज से 4 दिन बाद यानी 16 दिसंबर 2025 को आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होना है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन अब एक बड़ा अपडेट आया है. आईपीएल 2026 की नीलामी से ठीक बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 9 नए खिलाड़ियों की नीलामी की लिस्ट में शामिल किया है. लिहाजा अब कुल 359 खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध होंगे. पहले यह संख्या 350 थी, लेकिन कुछ तकनीकी सुधार और नई एंट्री की वजह से इसमें इजाफा हुआ है. जिन 9 नए खिलाड़ियों की अचानक एंट्री हुई है, उनमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया के खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात ये है कि इनमें एक वो खिलाड़ी भी है, जो आईपीएल 2025 में चैंपियन आरसीबी का हिस्सा रहा था.

नीलामी से ठीक पहले 9 खिलाड़ियों की एंट्री ने फ्रेंचाइज़ियों की रणनीति पर भी असर डाला है. टीमों के बीच अब और ज्यादा विकल्प होंगे. इनमें से कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली भी लग सकती है. बीसीसीआई का यह फैसला ऐसे समय आया है जब सभी फ्रेंचाइज़ियां अंतिम तैयारियों में लगी हुई हैं और अपनी स्क्वॉड का संतुलन सोच-समझकर बनाना चाहती हैं. खास बात यह है कि मलेशिया के वीरनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी पहली बार नीलामी में दिखाई देंगे, जिससे यह और भी रोचक हो गया है. वो एक ऑलराउंडर हैं, जिनके पास गजब का टैलेंट है.

नीलामी की लिस्ट में अचानक शामिल हुए यह 9 प्लेयर

स्वास्तिक चिकारा (भारत)- पिछले सीजन आरसीबी के साथ थे.
वीरनदीप सिंह (मलेशिया)- नीलामी में शामिल होने वाले पहले मलेशियी खिलाड़ी
मनिशंकर मुरसिंग (त्रिपुरा)- ऑलराउंडर
चमा मिलिंद (हैदराबाद)– तेज गेंदबाज
के.एल. श्रीजीत (कर्नाटक)- विकेटकीपर-बल्लेबाज
एथन बॉश (दक्षिण अफ्रीका)– ऑलराउंडर
क्रिस ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- स्पिनर
राहुल राज नमला (उत्तराखंड)- बल्लेबाज
विराट सिंह (झारखंड)- बाएं हाथ के बल्लेबाज

बीसीसीआई ने सुधारी ये बड़ी मिस्टेक

बीसीसीआई ने नीलामी के लिए तैयार की गई लिस्ट में बड़ी गलती भी सुधारी है. दिल्ली के निखिल चौधरी कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें गलती से भारतीय खिलाड़ी बताकर सूची में शामिल कर दिया गया था, लेकिन वह विदेशी प्लेयर हैं. चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम तस्मानिया के लिए खेलते हुए शेफील्ड शील्ड में शतक लगाया था. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं वो कई विदेशी टी20 लीगों का हिस्सा भी रहे हैं. मंगलवार शाम जारी संशोधित सूची में बीसीसीआई ने उन्हें विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर जगह दी है.

कुल कितने स्लॉट भरे जाएंगे, सबसे ज्यादा पैसा किस टीम के पास?

इन 9 नामों को शामिल करने के बाद अब मिनी ऑक्शन में 247 भारतीय और 112 विदेशी खिलाड़ी होंगे. 10 टीमें खरीदारी के दौरान कुल 77 स्लॉट भरेंगी. इनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं. इस बार केकेआर सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है जबकि सीएसके के पास 43.40 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H