Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली और जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से जुड़े मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाईवे के तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट (गठवाड़ी, भावनी और बापी) पर फोरलेन फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दे दी है.

इन तीन फ्लाईओवरों के निर्माण पर 80 करोड़ 4 लाख 31 हजार 714 रुपये खर्च होंगे. अधिकारियों के अनुसार, वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव और हादसों में वृद्धि के बाद हाईवे का सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे. NHAI परियोजना निदेशक ने रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसके बाद मंजूरी जारी हुई.

टेंडर प्रक्रिया शुरू, एक साल में पूरा होगा निर्माण

फ्लाईओवर निर्माण के लिए 5 दिसंबर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

  • 22 जनवरी तक टेंडर जमा होंगे
  • 23 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे

कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद निर्माण कंपनी को एक वर्ष में तीनों फ्लाईओवर तैयार करने होंगे. सभी पुलियां फोरलेन मानकों के अनुसार बनाई जाएंगी.

पहले थी 82 करोड़ की स्वीकृति, अब नया प्लान लागू

इससे पहले गठवाड़ी, भावनी, बापी के फ्लाईओवरों के साथ डांगरवाड़ा और आंधी थाना मोड़ के चौड़ीकरण के लिए 82.19 करोड़ स्वीकृत थे. लेकिन फोरलेन डीपीआर प्रस्तावित होने के कारण दोनों चौड़ीकरण प्रोजेक्ट स्थगित कर दिए गए. अब केवल तीनों फ्लाईओवर निर्माण की नई स्वीकृति जारी हुई है.

लगातार उठ रही थी सुधार की मांग

मनोहरपुर–दौसा हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने बार-बार मुद्दा उठाया था. Rajasthan Patrika की लगातार रिपोर्टिंग के बाद संबंधित विभागों ने हाईवे सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए.

80 करोड़ की मंजूरी मिलते ही स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने राहत जताई है और उम्मीद जताई कि फ्लाईओवर बनने के बाद हादसों में बड़ी कमी आएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m