बाराबंकी. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे के बाद दोनों कारों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- किडनैपिंग की फिल्मी कहानीः दोस्त के साथ मिलकर लड़के ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 8 लाख की फिरौती, फिर…
बता दें कि घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 51. 600 पर सुबेहा के गांव डीह गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक कार खड़ी थी और कार सवार लोग पानी पीने के लिए रुके थे. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मारी. ठोकर के तुरंत बाद दोनों कार में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं 4 लोग बुरी तरीके से घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- LOVE के लिए बहा लहूः प्रेमिका की मां को प्रेमी ने गोलियों से भूना, जानिए इश्क, इंकार और इंतकाम की खौफनाक दास्तां
वहीं घटना होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों कारें जल चुकी थीं. वहीं पुलिस ने तत्काल 4 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



