कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरम की पहाडी से अगवा किए गए डेढ़ साल के मासूम बालक को पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर नाग देवता मंदिर से सही सलामत बरामद कर लिया है। इस बालक को पड़ोस में रहने वाली महिला दीपिका ने अगवा किया था। दीपिका अपने पति से अलग रहती है और उसके कोई औलाद भी नहीं है। जिसकी बजह से उसने बच्चे का अपहरण किया था। अपनी किसी महिला रिश्तेदार के जरिए झांसी पहुचा दिया था जिसके बाद पुलिस पूछताछ और मामले की गंभीरता पुलिस पड़ताल के चलते महिला ने बच्चे को बापस मंगवाया और उसे मंदिर में छोड़ दिया था।
READ MORE: MP के 799 पीएमश्री स्कूलों में 4.80 लाख विद्यार्थियों को मिली अध्ययन की सुविधा
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी सहयोगी महिला जिसने बच्चें को झांसी पहुंचने का काम किया था, दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। दरअसल पुलिस को दीपिका पर शक इसलिए हुआ था क्योंकि उसने मासूम रोहित की मां मीरा से उसका बच्चा मांगा था लेकिन मानसिक रूप से कमजोर मीरा ने उसे अपना बच्चा देने से इनकार कर दिया था।
READ MORE: मंदिर परिसर में अश्लील कृत्य: कपल ने अय्याशी की हदें की पार, संबंध बनाते वीडियो वायरल
मीरा मूल रूप से चित्रकूट की रहने वाली है लेकिन वह कई सालों से लक्ष्मीपुरम पहाड़ी पर रहकर मेहनत मजदूरी करती है। फिलहाल बोहाड़पुर थाना पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। बच्चा बरामद होने के बाद आईजी अरविंद सक्सेना ने बहोडापुर थाना पुलिस की टीम को बच्चा बरामद करने पर 30 हजार के नकद इनाम देने की घोषणा की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



