उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर VIP वाहन नंबरों की दीवानगी देखने को मिली। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित नीलामी में UP16FH0001 नंबर प्लेट को खरीदने के लिए एक प्राइवेट कंपनी ने लगभग 27.5 लाख रुपये की बोली लगाकर यह नंबर अपने नाम कर लिया। इतनी भारी कीमत में बिककर यह नंबर अब नोएडा की अब तक की सबसे महंगी नंबर प्लेट बन गई है।

इसे भी पढ़ें: UP Assembly Winter Session : 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

जानकारी के अनुसार, नीलामी में कई कंपनियों और निजी वाहन मालिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन आखिर में यह प्रीमियम नंबर एक प्राइवेट कंपनी ने हासिल किया। पहले भी नोएडा में VIP नंबरों को लेकर प्रतिस्पर्धा रही है, लेकिन इस बार लगी राशि ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें आवेदन

परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह की नीलामियों से सरकारी राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी होती है। बताया जा रहा है कि ‘0001’ सीरीज़ के नंबर हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहते हैं, लेकिन इस बार ‘FH’ सीरीज में नए नंबर के लिए भी असाधारण उत्साह देखा गया।

इसे भी पढ़ें: समस्या, सवाल और समाधान..! सीएम योगी ने किया जनता दर्शन, फरियादियों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में लग्जरी गाड़ियों व VIP लाइफस्टाइल के बढ़ते चलन के बीच यह नीलामी एक बार फिर साबित करती है कि खास नंबर प्लेटों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा में कुछ VIP नंबर लाखों में बिक चुके हैं, लेकिन UP16FH0001 की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कीमत ने सभी को चौंका दिया है।

इसे भी पढ़ें: अफेयर के शक में पत्नी का मर्डर, चूहा मारने की दवा देख पति का सनका माथा, मौका मिलते ही कर दिया काम तमाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H