शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में सोमवार दोपहर 3 बजे होटल गौतम रिसोर्टस में बने सर्वेंट क्वार्टर में खाना खाने के बाद 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। जिनको आनन फानन में ग्वालियर रेफर किए गए थे। जहां अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब यह बात सामने आई है कि यहां कैबिनेट बैठक के लिए करीब 15 अधिकारियों के लिए रूम बुक किये गए थे।
ऐसे में अगर यही खाना मेन रिजॉर्ट में बन जाता और वहां रुके हुए लोगों को परोस दिया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि, जिस सर्वेंट क्वार्टर में घटना घटित हुई, उस एरिया को सील कर दिया गया है।
फूड पॉइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत के मामले में होटल मैनेजमेंट के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। छतरपुर एडिशनल एसपी आदित्य पटले ने बताया कि होटल मैनेजमेंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं खाने के सैंपल और विसरा के सैंपल को कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी जल्द से जल्द की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



