Rahul Gandhi Germany Visit: संसद के मानसून सत्र के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। सत्र के बीच में राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। BJP ने राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर निशाना साधा है। BJP Leader शहजाद पूनावाला ने कहा- राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘LoP’ का मतलब ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ होता है। वे लीडर ऑफ पार्टींइंग (पार्टी करने वाले नेता हैं).

 बीजेपी ने राहुल गांधी को ‘पर्यटन का नेता’ कहा है और उन पर लगातार विदेश यात्राओं के कारण अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर विदेश दौरे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एलओपी का मतलब ‘पर्यटन का नेता’ और ‘पार्टी करने का नेता’ हैउन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी एक गैर-गंभीर राजनेता हैं। लोग काम में व्यस्त हैं, और वो हमेशा छुट्टी पर रहते हैं। हाल ही में बिहार चुनाव के दौरान वो जंगल सफारी पर थे। 

वहीं लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के पास राहुल गांधी के चुनावी अनियमितताओं से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं है। इसलिए उन्हें बदनाम कर रहे हैं।वहीं कांग्रेस सांसद नाना पाटोले ने कहा कि राहुल गांधी सबको बताएंगे कि वह जर्मनी क्यों जा रहे हैं। बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी भारत छोड़ दें क्योंकि वे उनसे डरते हैं।

वहीं भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। प्रियंका ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो अपना आधा वक्त तो देश के बाहर ही गुजारते हैं। उन्होंने कहा कि उनका काम करने का आधा वक्त विदेश में ही गुजरता है. आखिर क्यों राहुल गांधी पर ही सवाल उठ रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m