नोएडा में खुलेगा Apple का पहला स्टोर, मंथली रेंट सुनकर रह  जाएंगे दंग 

नोएडा के DLF Mall of India में 11 दिसंबर को ऐप्पल का स्टोर ओपन हो जाएगा.

भारत में यह कंपनी का पांचवां और दिल्ली-एनसीआर रीजन में साकेत के बाद दूसरा स्टोर होगा.

ऐप्पल ने 8,240 स्क्वेयर फीट का एरिया लीज पर लिया है. डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि ऐप्पल ने 11 साल के लिए यह एरिया लीज पर लिया है.

पहले साल उसे इसके लिए कोई किराया नहीं चुकाना पड़ेगा. दूसरे साल से कंपनी हर महीने लगभग 45.3 लाख रुपये का रेंट देगी.

यानी सालभर में उसे करीब 5.4 करोड़ रुपये रेंट के तौर पर चुकाने पड़ेंगे. पूरी लीज के दौरान ऐप्पल करीब 65 करोड़ रुपये का रेंट भरेगी

और इसमें रेंट में होने वाली तय बढ़ोतरी को शामिल नहीं किया गया है.

200 करोड़ से ज्यादा कमाकर भी हिट नहीं हो पाई ‘धुरंधर’, जानें वजह