कब से शुरू होगा माघ महीना ? जाने इस माह का महत्व …

पौष माह के खत्म होते ही हिंदू कैलेंडर का 11 महीना माघ शुरू होगा.

शास्त्रों में माघ माह को अत्यंत पवत्रि महीना माना जाता है, इस माह में स्नान और दान का खास महत्व है.

स्कंद पुराण, महाभारत और पद्म पुराण में माघ महीने की महिमा का गुणगान मिलता है.

शास्त्रों में कहा गया है कि माघ माह में गंगा में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

इस पूरे माह में स्नान करने का रिवाज खास तौर पर प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार और दूसरे तीर्थ स्थानों के साथ पवत्रि नदियों का है.

कब से शुरू होगा माघ महीना ? जाने इस माह का महत्व …