Central Home Minister गृहमंत्री अमित शाह Wednesday को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. अपने speech की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से BJP के लोग भागते नहीं है. Rahul Gandhi राहुल गांधी ने Amit Shah से कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें. इस पर शाह ने कहा कि मैं 30 साल से विधानसभा से और लोकसभा से चुनकर आ रहा हूं. मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है. विपक्ष के नेता महोदय कहते हैं कि पहले मेरी बात का जवाब आप दीजिए. मैं सुनाना चाहता हूं कि आपके हिसाब से संसद नहीं चलेगी. मेरे बोलने का क्रम मैं तय मैं करूंगा, इस तरीके से संसद नहीं चलेगी. 

Amit Shah ने गांधी धैर्य रखना चाहिए मेरा जवाब सुनने का. एक-एक बात का जवाब दिया जाएगा, पर मेरे भाषण का क्रम वो तय नहीं कर सकते.  मैं  सभी जवाब दूंगा. मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा, नेता प्रतिपक्ष नहीं. मैं अपने भाषण का क्रम मैं तय करूंगा. सोनिया जी पर जवाब इनको अदालत में देना है यहां क्यों दे रहे हैं.इस पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया गांधी ने उस चुनाव में वोट तक नहीं दिया था. भ्रामक बयान दिए जा रहे हैं. मैं इसे चुनौती देता हूं कि क्या आप इसे सिद्ध कर सकते हैं. 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि BJP वाले, NDA वाले चर्चा से कभी नहीं भागते. हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. अब 325 जो अनुच्छेद है किसी भी पात्र मतदाता को सूची से बाहर नहीं रखा जा सकता.  मतदाता होने की शर्ते 326 में निहित हैं.  पहली शर्त है मतदाता भारत का नागरिक होनी चाहिए. दूसरा 18 साल से ऊपर उम्र होनी चाहिए. ये सभी पात्रता चुनाव आयोग को देखनी है , कानून बनाने की सिफारिश करने की शक्ति चुनाव आयोग को दी है.  ये कह रहे थे कि इनको SIR का अधिकार नहीं है, संविधान पूर्ण अधिकार देता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m