गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के जोगीसार गांव की सरकारी स्कूल में तैनात व्यायाम शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। बीते दिनों शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था, जिसके बाद शिक्षक के इस आपत्तिजनक व्यवहार के मद्देनजर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत निलंबन की कार्रवाई की।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी गौरेला द्वारा की गई जांच में पाया गया कि शिक्षक व्यायाम उत्तम सिंह बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अपनी लापरवाही और अनुशासनहीनता में सुधार नहीं ला रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, उत्तम सिंह ने कई बार बिना शराब पिए स्कूल आने का आश्वासन दिया था, लेकिन व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के भविष्य और स्कूल के अनुशासन को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देखें आदेश

अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक का ऐसा व्यवहार बच्चों के लिए अनुकरणीय नहीं है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई शिक्षक इसी प्रकार का कृत्य करता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H