रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने माननीय सर्वोच्च न्यायाल द्वारा राफेल पर मोदी सरकार को दिए क्लीन चिट पर कहा कि यह सत्य की जीत है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फिर यह साबित हुआ है कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए बड़ा से बड़ा भी झूठ बोल सकती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के जिस सबसे भद्दे नारे पर जनता ने तो अपना फैसला सुनाया था, उस नारे पर कोर्ट में भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की माफी स्वीकार होने पर कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.
पाण्डेय ने कहा कि देश की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय छवि तक से ऐसा खिलवाड़ केवल कांग्रेसी ही कर सकती है. आज न्यायालय के आदेश से स्पष्ट है कि राफेल मामला पुनः सुनवाई लायक नहीं था, लेकिन तत्कालीन राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मोदी पर कीचड़ उछाला वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि समूची कांग्रेस जिस तरह राहुल गांधी के कहे को तोते की तरह दोहरा रही थी, वह भी निंदनीय है.
भाजपा सांसद पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मस्तक ऊंचा रखने के लिए अपना एक-एक मिनट देश को समर्पित किया है. उनकी नीति सबके विकास के विकास के साथ सबका विश्वास जीतने की रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने तो पहले ही राहुल गांधी को नकार दिया था. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी मूल्यों पर आधारित राजनीति करे अन्यथा उनका नाम लेने वाला भी कोई नहीं होगा.
सांसद पाण्डेय ने कहा कि एक बार फिर स्पष्ट हुआ है एनडीए सरकार भ्रष्टाचार से मुक्त है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लिया वह कृत्य शर्मनाक है.