महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
तीन लोग हुए घायल
यह पूरा मामला जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र की घटना का है। जहां एक तेज रफ्तार कार और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: एक और BLO ने खाया जहरीला पदार्थ, काम के बढ़ते दबाव से था परेशान, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गर्भवती महिला की पहचान साबिया के रूप में हुई है। जबकि पति अख्तर सिद्दीकी और ड्राइवर नसीम की हालत गंभीर है। बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



