स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की अदला बदली जारी है, ट्रेड के तहत आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को एक्सचेंज कर रही हैं।
आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स के इस बड़े खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम से अबतक खेलते रहे अजिंक्या रहाणे को अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
आर अश्विन के बाद ट्रेड के जरिए टीम में एक्सचेंज करने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं अजिंक्या रहाणे। गौरतलब है कि अजिंक्या रहाणे राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
अजिंक्या रहाणे के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कृष्णप्पा गौतम को अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है, इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया है।