Styling Tips: पुराने सूट को जया किशोरी ने ऐसा किया री-स्टाइल, हर तरफ छाया लुक

कथावाचक जया किशोरी हमेशा ही अपने सादगी भरे लुक के लिए जानी जाती हैं.

लेकिन हाल ही में वो इंद्रेश महाराज की शादी में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपने लुक को एक नया टच देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

चलिए जानते हैं उनके लुक बारे में.

5 दिसंबर को इंद्रेश महाराज ने काफी ग्रेंड अंदाज में शिप्रा शर्मा के साथ शादी रचाई. उनकी ये शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी

जिसमें कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. इसी में से एक थीं कथावाचक जया किशोरी. यहां जया भले ही सिंपल अंदाज में पहुंची. लेकिन उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

जया किशोरी ने इसी सूट को अपनी दोस्त की शादी में पहना था. उस वक्त सूट के साथ जया ने मैचिंग ऑर्गेंजा का वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया था.

वहीं, अब इंद्रेश महाराज की शादी में उन्होंने इसे सोबर लुक देने के लिए प्लेन शिफॉन का दुपट्टा कैरी किया.

Gaurav Khanna: ‘बिग बॉस 19’ से 3 करोड़ ले गए गौरव खन्ना, ‘अनुपमा’ में मिलते थे बस इतने पैसे