Indigo Compensation: इन यात्रियों को 5000 से 10,000 तक का मुआवजा देगा इंडिगो

इंडिगो की लगातार उड़ानें कैंसिल होने से हजारों यात्री मुश्किल में रहे.

नौ दिनों में पांच हजार से ज्यादा उड़ानें कैंसिल होने का असर सबसे ज्यादा उन लोगों पर पड़ा जो पहले से टिकट लेकर एयरपोर्ट तक पहुंच चुके थे.

इंडिगो की ओर से कहा गया है कि भारी दिक्कत झेलने वालों को 5000 रुपये से 10000 रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा.

यह राशि ट्रैवल वाउचर के रूप में मिलेगी और अगले 12 महीनों तक किसी भी इंडिगो फ्लाइट में इस्तेमाल की जा सकेगी.

किस यात्री को कितना मुआवजा मिलेगा?  चलिए आपको बताते है

इंडिगो के मुताबिक जिनकी फ्लाइट रवाना होने से 24 घंटे पहले कैंसिल हुई. उन्हें 5000 से 10000 रुपये तक का वाउचर दिया जाएगा.

यह रकम फ्लाइट के ब्लॉक टाइम और रूट पर निर्भर करेगी. इसके साथ ही जिन यात्रियों को हवाई अड्डों पर घंटों फंसना पड़ा. भीड़ में खड़े रहना पड़ा या बार-बार गेट बदलने जैसी मुश्किलें झेलनी पड़ी.

उनके लिए अलग से 10000 रुपये तक के ट्रैवल वाउचर तय किए गए हैं.

Styling Tips: पुराने सूट को जया किशोरी ने ऐसा किया री-स्टाइल, हर तरफ छाया लुक