रायपुर। राजधानी रायपुर के रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस पिछले 4 वर्षों से निरंतर LOVE YOU ZINDAGI नाम के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है. इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए दिनभर का मनोरंजक आनंद मेले का आयोजन आकांक्षा स्कूल परिसर में किया गया.

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस की अध्यक्ष श्वेता साहु ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी हमने बाल – दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कुल 450 बच्चो ने भाग लिया. जिसमें आकांक्षा स्कूल के 200 कोपलवाणी के 150 मठपुरैना आल माना बालगृह माना जीवन ज्योति के 150 बच्चो ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस के सभी सदस्ययों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

पूरे दिन भर की दिनचर्या में बच्चों के लिए गेम जोन, मुवी जोन, फुड जोन, साथ ही साथ एक्टीवीटी जोन और नृत्य, गाना जोन की व्यवस्था रखी गई थी. इस दौरान बच्चों को ऐसा लगा की वह मुवी हॉल में मुवी देख रहे हो. जिसके कारण बच्चों का उत्साह और मनोबल बड़ा.

उसी तरह गेम जोन में बच्चों के लिए अलग अलग 10 स्टाल गेम के लगे. जिससे हर एक बच्चा अपने साथ 7 -8 गिफ्ट घर लेकर गए. बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था सभी बच्चों के साथ बच्चे बन गये. सभी बच्चों को एक एक स्कूल बैग दी गई. जिसमें वो अपना सामान डालते नजर आए.