रायपुर। बेमेतरा जिले में पत्रकार से मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने मारपीट करने वाले एएसआई डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु, आरक्षक ओम प्रकाश मनहरे को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही 7 दिन में अंदर जाँच के आदेश दिया है.
दरअसल जिले के साजा थाने परिसर में फैली शराब की बोतलों का वीडियो बना रहे निजी चैनल के पत्रकार योगेश सिंह ठाकुर से दुरव्यवहार करते हुए पुलिस वालों ने पिटाई कर दी थी. पत्रकार योगेश के साथ मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए है. समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार से इस दुर्व्यवहार को लेकर साथी पत्रकारों में भी काफी रोष था. घटना के बाद गुस्साए पत्रकार साजा थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए थे और कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.