Year Ender 2025: स्पेस सेक्टर में देश ने इस साल हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां

साल 2025 कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है. इस साल भारत ने स्पेस सेक्टर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

16 जनवरी 2025 को इसरो ने ऑर्बिट में दो सैटेलाइट SDX-01 और SDX-02 को डॉक करके SpaDeX को सफलतापूर्वक पूरा किया.

श्रीहरिकोटा ने GSLV-F15 के साथ 100 रॉकेट लॉन्च पूरे किए

स्पेस सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि तब हासिल हुई जब नासा और इसरो ने मिलकर NISAR मिशन लॉन्च किया

आदित्य L1 ने दुनिया के साथ 15 टीबी सोलर साइंस डेटा शेयर किया

28 मार्च 2025 को इसरो ने SE2000 सेमी क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक हॉट टेस्ट किया.

साल की सबसे बड़ी उपलब्धि तब मिली जब शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट बने.

Axiom-4 मिशन के तहत उन्होंने यात्रा करते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर लगभग 18 दिन बिताए, माइक्रोग्रेविटी एक्सपेरिमेंट किए और दुनिया की सबसे प्रसिद्ध स्पेस लेबोरेटरी में भारत को लीड किया.