दिल्ली. शिवसेना अपने तेवरों के लिए पूरे देश में जानी जाती है. अब लगता है कि उसकी पूर्व सहयोगी भाजपा को भी शिवसेना के तेवरों का पता चल गया होगा.
शिवसेना भाजपा और उसकी ताकत से बिना डरे जिस तरह महाराष्ट्र में लोहा ले रही है उसकी राजनीतिक पंडित भी तारीफ कर रहे हें. अब पार्टी के सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के लोग उन्हें डराने या धमकाने की कोशिश न करें. हम मरने के लिए तैयार हैं लेकिन भाजपा की धमकियों से नहीं डरेंगे.
राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि देवेंद्र फणनवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे तो हम साफ कर दें कि शिवसेना ने कह दिया है कि मुख्यमंत्री हमारा ही शपथ लेगा.