दिल्ली. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपनी पेमेंट सर्विस ‘फेसबुक पे’ लॉन्च कर दी. इस सर्विस से अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर के ज़रिए किसी को भी पेमेंट किया जा सकेगा.
फेसबुक ने एक ब्लाग के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के जरिये पेमेंट करने के लिए यूज़र्स को सिक्योरिटी ऑप्शंस दिए जाएंगे, जिसमें PIN और बायोमेट्रिक जैसी सुविधाएं होगीं. इस सेवा के जरिये शॉपिंग, टिकट बुकिंग, डोनेशन या फिर किसी को पैसे भेजे जा सकेंगे.
फिलहाल फेसबुक ने यह सर्विस अमेरिका में लॉन्च की है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही इसे भारत में भी लांच कर दिया जाएगा. फेसबुक पे’ कुछ प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्ड को सपोर्ट करेगा, जिसमें PayPal भी शामिल है. फेसबुक पे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं. इसके बाद पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें. फिर ट्रांजेक्शन करना हो तो फेसबुक पे सेलेक्ट कर लें. जिसके बाद आराम से आप पेमेंट कर सकेंगे.