शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा प्रकरण के बीच कारोबारी दीपक टंडन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दीपक महिला से पैसों के लेन-देन को लेकर तिखी बहस कर रहा। महिला अपने 15 लाख रुपए को लौटाने की मांग कर रही।
वीडियो में दीपक टंडन महिला को पैसे नहीं देने की बात कह रहा है। हालांकि महिला कौन है इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने दीपक टंडन का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाकर व्यस्त होने का हवाला देते हुए कॉल काट दिया।


बता दें कि हाल ही में दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया था। वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि ये जानबूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है। इस मामले के बीच दीपक टंडन का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
देखें वायरल वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



