रायपुर। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के दौरान भर्ती परीक्षा आयोजित ही नहीं कर पाई थी, इसलिए अब परीक्षा को विवादित बनाने की कोशिश न करें। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। फिजिकल टेस्ट में मिले अंक पर अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर होते हैं और लिखित परीक्षा के अंक भी उन्हें पता होते हैं। किसी भी उम्मीदवार को शिकायत हो तो अधिकारी उसे सुनने के लिए तैयार हैं। अगर कोई दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई करेंगे।
नक्सलियों के केस खत्म करने के मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, सरकार की पुनर्वास नीति के तहत समर्पण के बाद पांच वर्ष तक संतोषजनक आचरण रखने वाले नक्सलियों के मामलों की समीक्षा कर उन्हें वापस लेने का प्रावधान है। इसी नीति के आधार पर करीब ढाई सौ मामलों की वापसी की प्रक्रिया जारी है।

नक्सलियों का समर्थन करने की कोशिश कर रही कांग्रेस : शर्मा
नक्सलियों के केस वापसी पर कांग्रेस के बयान पर विजय शर्मा ने कहा, कांग्रेस भ्रम फैलाकर नक्सलियों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पांच साल सरकार में रही, तब उन्होंने ऐसे मामलों की समीक्षा क्यों नहीं की? हम पूरी ताकत के साथ नक्सलवाद को समाप्त करेंगे। जो पुनर्वास करना चाहते हैं हम उनका स्वागत करेंगे। जो सरेंडर नहीं करेंगे उनको हम तय सीमा तक खत्म करेंगे।
कल रायपुर में रुकेंगे अमित शाह, बस्तर ओलंपिक में होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, अमित शाह शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे 13 दिसंबर शनिवार को जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस आयोजन में नक्सल पीड़ितों, आत्मसमर्पित नक्सलियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया है। शर्मा ने कहा कि शाह के आगमन से इन लोगों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



