Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं क्षेत्र में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में सांसद बृजेंद्र ओला ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अपने इलाके की जरूरतों के संबंध में छह महत्वपूर्ण मांगें सामने रखीं. हर मांग के लिए अलग पत्र देकर उन्होंने स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को रखा.

सांसद की पहली प्राथमिकता झुंझुनूं-मंडावा-फतेहपुर-रतनगढ़ नई रेल लाइन है. उनका कहना है कि यह लाइन ग्रामीण इलाकों को सीधे जोड़ेगी और व्यापार व यात्रा दोनों को नई गति देगी. दूसरी मांग डाबला-सिंघाना-खेतड़ी-चिड़ावा तक नई लाइन की है, जो शेखावाटी के कई कस्बों को मुख्य शहरों से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इसके साथ ही लोहारू-पिलानी रेल लाइन पर जल्दी काम शुरू करने की अपील भी की गई, ताकि शिक्षा और रोजगार के लिए जाने वाले छात्रों व युवाओं को आसान यात्रा मिल सके.
सांसद ने नवलगढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग दोहराई. इससे स्टेशन को आधुनिक डिजाइन और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने श्रीगंगानगर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस को रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर रुकवाने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा. आखिरी मांग दिल्ली-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन के बजाय रोज चलाने, या कम से कम रविवार को भी चलाने की है. इससे पीक दिनों में यात्रियों पर दबाव कम होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी विषयों पर ध्यानपूर्वक सुनते हुए बातचीत की और सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया.
पढ़ें ये खबरें
- हर साल 2 लाख भारतीय छोड़ रहे अपनी नागरिकता, बेहतर जीवन की उम्मीद में 5 साल में 9 लाख लोग विदेश में बसे ; सरकार बोली – 2021 के बाद बढ़ी संख्या
- यूपी BJP के नए अध्यक्ष होंगे पंकज चौधरी: औपचारिक ऐलान बाकी, निर्विरोध चुना जाना तय
- 9 साल बाद Shilpa Shinde की हो रही वापसी, अलग ट्विस्ट के साथ नजर आएगा शो Bhabiji Ghar Par Hain
- Census 2027 के लिए 11,718 करोड़ का बजट मंजूर, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, देश में पहली होगी डिजिटल जनगणना
- सड़क किनारे सफेद कपड़े में मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस


