CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीत लहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. राजधानी रायपुर में सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चली. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं कई जिलों के कुछ इलाकों में शुक्रवार को शीत लहर चलने की चेतवानी है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर शुक्रवार को राजधानी रायपुर में सुबह धुंध छाई रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



