कुंदन कुमार/पटना। राजधानी के बिहटा ई एस आई सी अस्पताल से गायब पांच वर्षीय बच्ची घनेश्वरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है महिला सुरक्षा गार्ड के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दविस बनाई तो पता चल गया कि महिला सुरक्षा गार्ड के मुंहबोले भाई ने उस बच्ची का अपहरण किया था पुलिसिया दविश के बाद महिला सुरक्षा गार्ड के मुंहबोले भाई सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया गया है सुरेश कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है

10 मिनट में बेटी गायब

घटना के समय बच्ची की मां वार्ड में थी जबकि पिता अजय कुमार खून की जांच कराने अस्पताल से बाहर गए थे। उन्होंने बताया कि वे करीब 10 मिनट में लौट आए लेकिन वापस आने पर बच्ची वार्ड से गायब मिली। परिजनों ने तुरंत अस्पताल परिसर में खोजबीन शुरू की।

बच्ची को ले जाता हुआ दिखा

खोज के दौरान अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक युवक वार्ड से ही बच्ची को टॉफी देकर बहलाता हुआ दिखाई दिया। फुटेज में बच्ची उस युवक के साथ अस्पताल के मेन गेट से बाहर निकलते दिखी। युवक ने अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ था जिससे उसकी पहचान कठिन हो रही थी।

मिलीभगत का खुलासा

फुटेज में एक महिला गार्ड भी संदिग्ध रूप से नजर आई। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया। आरोपी युवक महिला गार्ड का रिश्तेदार निकला। दोनों ने मिलकर बच्ची को चोरी कर फुलवारीशरीफ इलाके में छिपा रखा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लगभग 12 घंटे बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।