रायपुर. शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग दिन सेंसेक्स ने उड़ान भरी है. सेंसेक्स 350 (Share Market Update) अंक ऊपर यानी 85 हजार 150 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी की बात करें तो 100 पॉइंट्स की तेजी है, जो 26 हजार  के (Share Market Update) लेवल के पास कारोबार कर रहा है.

 इसके अलावा सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर में (Share Market Update) जोरदार उछाल है. L&T, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट ऊपर हैं. वहीं जोमैटो, इंफोसिस और HCL टेक थोड़ी डाउन हैं, लेकिन बाजार तेजी  (Share Market Update) की मूड में नजर आ रहा है.

 इसके साथ ही निफ्टी (Share Market Update) के 50 में से 37शेयर ऊपर हैं. NSE पर मेटल, मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर्स में भी जोरदार बढ़त देखने (Share Market Update) को मिल रही है. हालांकि IT थोड़ी डाउन है, लेकिन रिकवरी के संकेत हैं.

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला ट्रेडिंग

एशियाई मार्केट में, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.92% बढ़कर 50,610 पर और कोरिया का कोस्पी 0.88% बढ़कर 4,150 पर ट्रेड कर रहा है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.26% बढ़कर 25,851 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.021% बढ़कर ट्रेड कर रहा है.

 11 दिसंबर को, US डाउ जोन्स 1.34% बढ़कर 48,704 पर और S&P 500 0.21% बढ़कर 6,901 पर बंद हुआ. इस बीच, नैस्डैक कंपोजिट 0.25% गिर गया. घरेलू इन्वेस्टर मार्केट को सपोर्ट कर रहे हैं, उन्होंने इस महीने ₹36,101 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.

11 दिसंबर को, विदेशी इन्वेस्टर (FII) ने कैश सेगमेंट में ₹2,020.94 करोड़ के शेयर बेचे. इस बीच, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹3,796.07 करोड़ की खरीदारी की. 10 दिसंबर तक, FIIs ने ₹18,491.29 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान, मार्केट को मैनेज करने वाले DIIs ने ₹36,101.26 करोड़ के शेयर खरीदे.

नवंबर में, FIIs ने ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे. इस बीच, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की. इसका मतलब है कि मार्केट को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है.