पश्चिमी चंपारण। जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव में 21 वर्षीय राहुल कुमार की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि बगाही लोहिया पुल के पास कुछ लोगों के समूह ने राहुल पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पहले जीएमसीएच ले जाया गया जहां से मोतिहारी के रहमानिया हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई जिसके बाद गांव में गुस्सा फैल गया।
ग्रामीणों ने बेतिया-नौतन मेन रोड किया जाम
मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने बांस, लकड़ी और बैरिकेड्स लगाकर बेतिया-नौतन मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम रखा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। नौतन और आसपास की पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे काबू में आई।
छह लोगों पर नामजद एफआईआर
राहुल की मां कमलावती देवी ने बसवरिया और संसारई गांव के छह लोगों-अंबेडकर पटेल, रितिक कुमार, बबलू पटेल, गोलू यादव, अमित यादव और झुनझुन कुमार-सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, झुनझुन ने राहुल को घर से बाहर बुलाया और बाद में उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर लोहे की रॉड व बाइक शॉक-एब्जॉर्बर से हमला किया। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपियों ने परिवार को फोन कर इसे एक्सीडेंट बताने की कोशिश की। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश की भी संभावना शामिल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



