Bilaspur News Update : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक अलग-अलग दुकानों में फर्जी चेक से सामान खरीदकर दुकानदारों को चूना लगा रहा था. वह ऑनलाइन पेमेंट फेल होने पर फर्जी चेक थमाता और सामान लेकर निकल जाता था. आरोप है कि युवक ने 7 अलग-अलग व्यापारियों से 21 लाख से अधिक की ठगी की है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास है. वह इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में सामान खरीदने के लिए पहले ऑनलाइन पेमेंट करता था. ट्रांजेक्शन फेल होने पर फर्जी चेक थमा देता था. बाद में चेक बाउंस होने और खाते में रकम जमा नहीं होने पर दुकानदारों को युवक पर शक हुआ. उसने कुल 7 व्यापारियों से 21,30,474 रुपए की ठगी की है. अब बीती रात व्यापारियों ने युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी.
युवक की पिटाई का वीडियो
युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में व्यापारी युवक पर लात-थप्पड़ बरसाते नजर आते हैं. युवक की शर्ट भी फट गई, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झारखंड में बंधक बनाए गए 18 श्रमिकों को कराया गया मुक्त
बिलासपुर. झारखण्ड में बंधक बनाए गए 18 श्रमिकों को छुड़ा लिया गया है. कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर जिला प्रशासन ने सिमडेगा (झारखंड) जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए आवश्यक कदम उठाया. बंधक बनाए गए श्रमिकों ने शिकायत की थी कि उन्हें ईंट भट्ठे में अमानवीय परिस्थितियों में काम कराया जा रहा है. जहां पुरष श्रमिक के साथ मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ की जा रही थी. 9 दिसंबर को हुए कलेक्टर जनदर्शन में यह शिकायत की गई थी.
दरअसल, साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम सरगवां, मस्तूरी निवासी अमित कुमार मधुकर ने आवेदन के जरिए बताया था कि उनके गांव के 18 श्रमिक झारखंड के सिमडेगा जिले में एक ईंट भट्ठे में बंधक बनाए गए हैं. इनमें 16 महिलाएं, पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. सभी बंधक श्रमिकों को सकुशल अपने गृह ग्राम सरगवां, तहसील मस्तूरी वापस लाए गए. उन्होंने कलेक्टर, श्रम विभाग और जिला प्रशासन का आभार जताया. श्रम विभाग ने शिकायत के आधार पर संबंधित लेबर ठेकेदार नीलकंठ अंबेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं आने वाले दिनों में विभाग श्रम न्यायालय में अभियोजन की कार्रवाई करने की तैयारी में है.
सभी सरकारी दफ्तरों में 1 जनवरी से बायोमेट्रिक अटेंडेन्स
बिलासपुर. जिला कलेक्टोरेट कार्यालय सहित सभी विभागीय कार्यालयों में 1 जनवरी से बायोमेट्रिक अटेंडेन्स सिस्टम लागू होगा. ये सिस्टम सेलरी से जुड़ा रहेगा. कार्यालय पहुंचने में विलम्ब अथवा अनुपस्थित रहने पर आनुपातिक रूप से तनख्वाह की अपने आप कटौती हो जाएगी. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में अधिकारियों को इसकी तैयारी के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय में यह व्यवस्था सफलता पूर्वक लांच करने के बाद जिलों में भी 1 जनवरी से इसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि मोबाइल फोन पर आधारित एप के जरिए बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी. इस नई व्यवस्था से लोगों के समय पर पहुंचने और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से कामकाज का निबटारा होगा. शाम को वापसी के दौरान भी उपस्थिति दर्ज कराना होगा.
तीन साल में वंदेभारत में 10 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
बिलासपुर. तीन साल में बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में 10 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर कर लिया है. इन यात्रियों से 93 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है, जिसमें बिलासपुर से नागपुर तक जाने वाले यात्रियों से 42 करोड़ रुपए और नागपुर से बिलासपुर के बीच आने वाले यात्रियों से 39 करोड़ रुपए से अधिक आय जोन मुख्यालय को हुई है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन को पहली वंदेभारत ट्रेन की सौगात वर्ष 2022 में 11 दिसम्बर को मिली थी, जिसकी ओपनिंग प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी. वंदेभारत एक्सप्रेस को पहले 16 कोच से चलाया जा रहा था. चेयर कार और एक्सक्यूटिव चेयरकार वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद भी मिल रहा है. इसका कारण है कि आकर्षक कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में चार से पांच गुना अधिक है. यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर दोपहर तक नागपुर पहुंच जाती है. वहीं दोपहर 2.30 बजे नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होने के बाद ट्रेन शाम 7.30 बजे स्टेशन पहुंचकर सीधे कोचिंग डिपो के लिए छोड़ दी जा रही है. शुरुआत में 16 कोच से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रेलवे बोर्ड के आदेश पर आठ कोच को निकाल दिया गया था.
बिलासपुर-नागपुर वर्ष वार मिली बुकिंग राशि
बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में वर्ष 2023 के दौरान चेयरकार के 185364 यात्रियों से 13 करोड़ 7 लाख 72 हजार 143 रुपए.
बिलासपुर से नागपुर के बीच वर्ष 2023 के दौरान एक्सक्यूटिव चेयरकार के 14209 यात्रियों से 2 करोड़ 16 लाख 14 हजार 108 रुपए.
बिलासपुर से नागपुर के बीच वर्ष 2024 के दौरान चेयरकार के 183683 यात्रियों से 13 करोड़ 7 लाख 83 हजार 451 रुपए.
बिलासपुर से नागपुर के बीच वर्ष 2024 के दौरान एक्सक्यूटिव चेयरकार के 14611 यात्रियों से 2 करोड़ 24 लाख 13 हजार 949 रुपए.
बिलासपुर से नागपुर के बीच वर्ष 2025 के दौरान वेयरकार के 143511 यात्रियों से 1 करोड़ 23 लाख 85 हजार 881 रुपए.
बिलासपुर से नागपुर के बीच वर्ष 2025 के दौरान एक्सक्यूटिव चेयरकार के 9571 यात्रियों से 1 करोड़ 46 लाख 71 हजार 121 रुपए.
नागपुर-बिलासपुर वर्ष वार मिली बुकिंग राशि
नागपुर से बिलासपुर में वर्ष 2023 के दौरान वेयरकार के 166351 यात्रियों से 12 करोड़ 66 लाख 79 हजार 88 रुपए.
नागपुर से बिलासपुर के बीच वर्ष 2023 के दौरान एक्सक्यूटिव चेयरकार के 13201 यात्रियों से 2 करोड़ 15 लाख 71 हजार 476 रुपए.
नागपुर से बिलासपुर वर्ष 2024 के दौरान चेयरकार के 158813 यात्रियों से 11 करोड़ 81 लाख 69 हजार 400 रुपए.
| नागपुर से बिलासपुर के बीच वर्ष 2024 के दौरान एक्सक्यूटिव चेयरकार के 13413 यात्रियों से 2 करोड़ 17 लाख 55 हजार 409 रुपार.
नागपुर से बिलासपुर के बीच वर्ष 2025 के दौरान चेयरकार के 115074 यात्रियों से 8 करोड़ 72 लाख 12 हजार 32 रुपए.
बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में वर्ष 2025 के दौरान एक्सक्यूटिव वेयरकार के 9671 यात्रियों से 1 करोड़ 55 लाख 872 रुपए.
106 क्विंटल अवैध धान जब्त
बिलासपुर. धान खरीदी के बीच अवैध रूप से परिवहन हो रहे धान पर भी अंकुश लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अलग-अलग जगहों पर मारा. कोटा, सरकंडा, नगोई और पंधी में दुकान और गोदाम में अवैध धान का भंडारण पाया गया. कार्रवाई के दौरान कोटा,सरकंडा,नगोई, बैमा और पंधी में की छामेपार कार्रवाई की गई. मंडी अधिनियम के तहत 106 क्विंटल अवेध धान जब्त किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



