गया। शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाईजैक की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। एयर इंडिया की नियमित एयरबस-319 फ्लाइट, जो पटना से कोलकाता जा रही थी को ATC को मिले अलर्ट के बाद आपातकालीन रूप से उतारा गया। सूचना के अनुसार भारतीय पंजीकृत विमान VT-XYZ (कॉल साइन ABC-123) में 6 क्रू और 156 यात्री सवार थे तथा उस पर तीन आतंकियों ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
सभी एजेंसियां अलर्ट पर, एयरपोर्ट की घेराबंदी
हाईजैक संदेश मिलते ही CISF की QRT टीम, बिहार ATS, जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर सक्रिय हो गए। एयरपोर्ट परिसर को पूरी तरह घेरकर संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें हाईजैकिंग जैसी परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा हुई।
दो आतंकी मारे गए, एक गिरफ्तार
करीब डेढ़ से दो घंटे चले ऑपरेशन में ATS की टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया जबकि एक को जीवित पकड़ लिया। इसके बाद सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पूरे अभियान के दौरान एजेंसियों ने हाई-स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन किया।
एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज सफल
कार्यकारी निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि यह संपूर्ण कार्रवाई एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का हिस्सा थी जिसका उद्देश्य संकट की स्थिति में समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखना है। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, CISF, जिला प्रशासन, राज्य पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व एयरलाइन ऑपरेटरों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



