अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले से एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीती रात नासरीगंज थाना क्षेत्र के तरांव गांव की बताई जा रही है और मृतका की पहचान 12 वर्षीय अनामिका राज के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

ट्यूशन से घर लौटने के दौरान किया अगवा

घटना के बारे में परिजन सुधाकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी लेकिन पहले छुट्टी होने के कारण छोटा भाई घर आ गया और बच्ची करीब सात बजे अकेली घर आ रही थी तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए उसकी हत्या कर दी। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद की बात से इनकार किया है और पूरा परिवार सदमे में है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुटी है और हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतका के गले पर पड़े निशान को देखते हुए गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मामले का पूरी तरह खुलासा होगा।

दुष्कर्म की सीएस ने की पुष्टि

मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का पुष्टि किया है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के बाद ही शायद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। उन्होंने दुष्कर्म को लेकर समाज में जागरूकता की जरूरत पर भी जोर दिया और कहा कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा देकर सामाजिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए। ताकि ऐसी मानसिकता वाले लोग इस तरह का कदम उठाने से पहले सौ बार सोचें।