पटना। दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को SIR मुद्दे को लेकर कांग्रेस की प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के लिए बिहार से कार्यकर्ताओं का बड़ा दल रवाना होने की तैयारी में है। शुक्रवार को राज्य के सभी 38 जिलों से करीब 5,000 कार्यकर्ता दिल्ली के लिए निकलेंगे जिनमें बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के सदस्य भी शामिल हैं। रैली के लिए अब तक 600 से अधिक ट्रेन टिकट बुक किए जा चुके हैं।
कई जिलों से रोड के जरिए होगा प्रस्थान
इंडिगो क्राइसिस के चलते हवाई यात्राओं पर असर पड़ा है जिसका दबाव ट्रेनों पर भी दिख रहा है। सीटें फुल होने के कारण काफी लोग बस और निजी वाहनों से दिल्ली पहुंचेंगे। हर जिले से कम से कम पांच गाड़ियों का काफिला रवाना होने की योजना है।
मुजफ्फरपुर से 150 लोग होंगे शामिल
मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल ने बताया कि जिले से लगभग 150 लोग रैली में शामिल होंगे। छह गाड़ियों का दल विधायक और पूर्व विधायकों के साथ रवाना होगा। ठहरने के लिए पहाड़गंज स्थित होटल में दस कमरे बुक किए गए है जबकि कुछ कार्यकर्ता डॉरमेट्री में रुकेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भी सड़क मार्ग से जाएंगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पहले ही घोषणा की थी कि वे पूरे काफिले के साथ सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे। गया औरंगाबाद, छपरा, नवादा और पूर्णिया सहित कई जिलों से भी रोड ट्रिप के जरिए कार्यकर्ता रवाना होंगे।
रैली के बाद राहुल गांधी से बैठक
14 दिसंबर की रैली के अगले दिन 15 दिसंबर को राहुल गांधी बिहार कांग्रेस नेताओं और विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं। इसमें बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



