रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूल में पदस्थ चपरासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या की पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान गुलाब प्रसाद नापित के रूप में हुई है, जो स्कूल में नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। 

READ MORE: दिव्यांग ने MPEB कर्मचारी को मारी गोली, लूट की नीयत से फायरिंग का शक, नकली पैर छोड़कर एक टांग से कूदकर हुआ फरार  

घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेज दिया। घटना से पूरे विद्यालय परिसर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ-साथ परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहन जांच कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H