Vaibhav suryavanshi 171 run Against UAE: वैभव सूर्यवंशी ने एक बार अपने बल्ले से धमाका करके यह ऐलान किया है कि वो फ्यूचर के स्टार बनने की राह पर हैं. 14 सल के इस खिलाड़ी का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. 12 दिसंबर को उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम के लिए ऐसी विस्फोटक बल्लेबाज की नजारा पेश किया जिसे देख विरोधी टीम के गेंदबाज दंग रह गए. उनकी हालत खराब खराब हो गई.

Vaibhav suryavanshi 171 run Against UAE: वैभव सूर्यवंशी के नाम का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 14 साल का यह धाकड़ बल्लेबाज लगातार ऐसी पारियां खेल रहा है, जिन्हें देखकर विरोधी गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है. एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में वैभव े भारत की अंडर-19 टीम के लिए बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि UAE के गेंदबाज चारों तरफ बिखरते नजर आए. उनकी पावर-हिटिंग और बेखौफ बल्लेबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट को भविष्य का सुपरस्टार मिल चुका है.

ACC मेंस U19 एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने अपना अब तक का सबसे खतरनाक रूप दिखाया. उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक डाले. इस पारी के दम पर यूएई की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई. वैभव ने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 14 छक्के उड़ाए. चौके-छक्कों को जोड़ लिया जाए तो कुल 23 बाउंड्री होती हैं. इन बाउंड्री अकेले से 120 रन बटोरे. जिसने भी वैभव की यह पारी देखी वो तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाया.

56 गेंदों पर सेंचुरी

खास बात ये है कि वैभव ने अपना शतक केवल 56 गेंदों में पूरा किया. यह पारी वनडे में आई है. UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उसके लिए भारी पड़ गया है. वैभव शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी रहे, अगर वे कुछ और देर टिक जाते, तो U19 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का दुर्लभ कारनामा कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 171 रनों की यह विस्फोटक पारी वैभव के यूथ वनडे करियर में दूसरा शतक है. जब वैभव आउट हुए तब टीम का स्कोर 34 ओवर में 3 विकेट पर 269 रन हो चुका था. बाद में टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 50 ओवरों में कुल 433 रन बनाए.

2025 में 6 शतक ठोक चुके हैं वैभव

साल 2025 वैभव के नाम रहा है. उन्होंने इसी साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में शतक ठोककर सभी को चौंका दिया था. वो इस साल सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल छह शतक लगा चुके हैं. महज 15 साल की उम्र में किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड माना जाता है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे में पहला शतक जमाया था, जबकि घरेलू टी20 में भी उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 108 रन बनाकर सनसनी मचाई थी.

IPL 2025 में 35 गेंदों का पर ठोका था शतक

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू कर लिया था. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रचा था. IPL इतिहास में यह किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, और वह IPL में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. आईपीएल 2026 में भी वैभव बल्ले से जलवा दिखाने मैदान में उतरेंगे.

टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

अब सवाल ये है कि आखिर वैभव सूर्यवंशी कौन हैं? वैसे तो इस नाम से अब लगभग हर क्रिकेट फैंस परिचित है, लेकिन फिर भी जान लीजिए कि यह लड़का बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर गांव में जन्मा था. वो बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी भी क्रिकेटर रहे हैं. वैभव ने 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. ब्रायन लारा से प्रेरित इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल और निखारने के लिए वसीम जाफर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह भी ली है. भविष्य में भारतीय टीम की जर्सी पहनने की उम्मीदें अब पहले से ज्यादा मजबूत दिख रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही वैभव को सीनियर टीम में मौका दिया जा सकता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m