कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में चरित्र संदेह के चलते पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अदंर गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंध के शक के चलतेपति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी पति धर्मेंद्र मौर्य ने बुधवार देर रात विवाद के दौरान मोगरी से पत्नी रेनू मौर्य पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया था, लेकिन इंदरगंज पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE: स्कूल में किसी और से चल रहा था चक्कर… शक में पति ने ले ली पत्नी की जान, मां को बिस्तर पर खून से लथपथ देख बिलखने लगे बच्चे

पुलिस जांच में पता चला है कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी रेनू के चरित्र पर लगातार शक करता था। वह अक्सर रेनू को बाइक सवार एक युवक के साथ घूमते देखता था। जब उसने पत्नी से उस युवक के बारे में पूछा तो रेनू ने नाम बताने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बुधवार रात फिर विवाद हुआ और गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने पास पड़ी मोगरी से रेनू पर हमला कर दिया। हमले से गंभीर रूप से घायल रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। 

READ MORE: नाइट ड्यूटी पर तैनात स्कूल के चपरासी ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दी जान, घटना CCTV में कैद 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे के अंदर ही उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद धर्मेंद्र ने कबूल किया कि पत्नी बाइक सवार युवक के साथ घूम रही थी और नाम न बताने पर विवाद हो गया। परिजनों का कहना है कि दोनों की शादी को कई साल हो चुके थे और आर्थिक तंगी के चलते रेनू निजी स्कूल में काम करती थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H