Dhanu Sankranti 2025: ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. जिसे धनु संक्रांति व धनु मास की शुरुआत मानी जाती है. सूर्य के धनु में जाते ही व्यक्ति के जीवन में धर्म, नीति, राजनीति, सम्मान और निर्णय-क्षमता सक्रिय होने लगती है. दिसंबर महीने की 16 तारीख को जब सूर्य धनु में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस गोचर का प्रभाव मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा.

Also Read This: पैर घसीटकर चलना, बैठे-बैठे पैर हिलाना, क्या आपकी ये आदतें खराब कर रही हैं ग्रहों का संतुलन? जानिए यहां

Dhanu Sankranti 2025
Dhanu Sankranti 2025

इसे कुछ जगहों पर धनु संक्रांति, धनुवन ओर धनुर्मास भी कहा जाता है. खासकर दक्षिण भारत और गुजरात में इस मास का विशेष महत्व है. जबकि उत्तर भारत में इसे तप और संयम का महीना माना जाता है.

इस पूरे मास में मंदिरों में विशेष धनु-भोग, धनुरारोहण, सुबह की विशेष आरति की परंपरा होती है. श्रीकृष्ण ने भी गीता में धनु मास को उज्ज्वल और आध्यात्मिक उन्नति देने वाला महीना बताया है. भगवान विष्णु की आराधना का विशेष काल माना जाता है. इस माह किया गया दान अखंड पुण्य देता है.

Also Read This: 12 December Panchang : पौष माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज, जानिए शुभ और अशुभ काल…

इन राशियों को होगा फायदा

मेष राशि: इस महीने में नौकरी में प्रगति मिल सकती है. धैर्य में वृद्धि होगी.

कर्क राशि: धन लाभ की संभावना है. पारिवारिक में खुशियां बढ़ेगी.

सिंह राशि: ये भाग्य उदय का समय है. रुके हुए काम बनेंगे. कार्य में सफलता.

धनु राशि: इस दौरान आत्म विश्वाश बढ़ेगा. कोई नए कार्य की शुरुआत हो सकती है.

मीन राशि: आध्यात्मिक उन्नति का समय है. परिवार के सहयोग से मानसिक शांति रहेगी.

Also Read This: साल का आखिरी प्रदोष व्रत इस दिन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि