अभय मिश्रा, मऊगंज। Ayodhya Accident Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के श्रद्धालुओं के साथ हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया है। बता दें कि गुरुवार को अयोध्या के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत

कल सुबह यह हृदय विदारक घटना अयोध्या धाम से महज 10 किलोमीटर पहले कल्याण भदरसा गांव के पास हुई थी। मऊगंज के बेलहाई गांव का पटेल परिवार बोलेरो से श्री राम लला के दर्शन को जा रहा था। जब हल्के कोहरे में उनकी गाड़ी बिना लाइट वाली ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो चालक राम यश मिश्रा, अंकिता पटेल और मीराबाई पटेल की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: SIR की जानकारी लेने इंदौर पहुंचा कुख्यात आरोपी गिरफ्तार: एमपी-महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा केस दर्ज, 800 से अधिक CCTV खंगाले के बाद पकड़ाया ‘तलवार सिंह’

आज गमगीन माहौल के बीच तीनों मृतकों का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, आठ घायल सदस्यों का उपचार अभी भी जारी है, जिनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद समाजसेवी रासबिहारी पांडे ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था और लगातार पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H