DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case: प्रतीक चौहान. चंद वर्षों पहले तक कोरबा में एक छोटी सी किताब और फोटो फ्रेम की दुकान चलाने वाले दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन आज करोड़ों का मालिक है, उसने खुद दावा किया है कि डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) को उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपए के कैश, ज्वेलरी समेत अन्य सामान गिफ्ट किया है. अब सवाल ये है कि पिछले 14 वर्षों में ऐसी कौन सी जादु की छड़ी दीपक टंडन ने घुमाई कि आज रायपुर के वीआईपी रोड स्थित Welcome Shri का मालिक बन गया है?

कोयले का कारोबार, शराब की बोतलों से जुड़ा कारोबार और कई ऐसे कारनामे अब लल्लूराम डॉट कॉम तक आने शुरू हो गए है, आपके पास भी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन से जुड़ी कोई जानकारी हो तो 93291-11133 पर शेयर कर सकते है आपकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.

लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों ने दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन की कुछ तस्वीरें उपलब्ध कराई है, जिसमें उक्त होटल व्यापारी और कई चेक बाउंस समेत 420 का आरोपी दीपक टंडन अपनी दुकान में बैठा हुआ नजर आ रहा है. 14 वर्ष पहले ये पूछे जाने पर कि उक्त तस्वीर का बैकग्राउंड कहा का है, तो दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ये जवाब देता है कि उसकी शॉप का.

कोरबा के रहने वाले लोग दीपक टंडन के सारे कारनामों से वाकिफ है. यही कारण है कि अब ये सवाल उठ रहा है कि पिछले 14 वर्षों में दीपक टंडन ने ऐसी कौन सी जादु की छड़ी घुमाई कि आज करोड़ों का आसामी है और लाखों रूपए कैश का ट्रांजेक्शन करता है. लल्लूराम डॉट कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया था कि आरोपी की कंपनी को कांग्रेस शासनकाल में शराब की बोतलों से जुड़ा काम मिला था, सूत्रों ने दावा किया है कि वे पिछले 2-3 वर्षों में कई बार जेल किसी बंदी से भी मुलाकात करने पहुंचे थे.

कैसे खरीदी होटल ?

420 के आरोपी और डीएसपी कल्पना वर्मा पर 2 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा करने व्यापारी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन ने वीआईपी रोड स्थित ये होटल कैसे खरीदी इसको लेकर भी अब सवाल उठने लगे है. अब इस केस के सामने आने के बाद पुलिस, एसीबी, ईओडब्ल्यू समेत अन्य जांच एजेंसी के लिए जांच का विषय है. कुछ सूत्रों ने ये भी बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर भी कुछ लोगों से लाखों रुपए लिए है.