हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग में फर्जी चालान घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने चालान पेश किया है। ED ने स्पेशल कोर्ट इंदौर में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चालान पेश किया। शुरुआत में 49 करोड़ का घोटाला अभी तक 71 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। ईडी 70 करोड़ के बाजार मूल्य की संपत्तियां अटैच कर चुका है।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी घोटाले को लेकर इंदौर में कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई आबकारी अफसरों और शराब व्यापारियों के ठिकानों पर हुई। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को मिली थी। प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जी बैंक चालानों के जरिए हुए 71 करोड़ के आबकारी घोटाले मामले में दो मुख्य आरोपी अंश त्रिवेदी और राजू दशवंत को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: आबकारी घोटाला मामले में ED की एंट्री! इंदौर से दो आरोपियों को पकड़ा, 8 अक्टूबर तक रिमांड पर
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और 8 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया था। गौरतलब है कि ठेकेदार और अफसरो की मिली भगत से शराब घोटाले को अंजाम दिया गया था। यह स्कैम साल 2017 में उजागर हुआ था। पुलिस ने शराब ठेकेदार अंश त्रिवेदी और राजू दशवंत के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में आबकारी अफसरों की संलिप्तता भी सामने आई थी।
ये भी पढ़ें: MP में विवाह सहायता योजना में फर्जीवाड़ा: ED ने भोपाल-विदिशा समेत 7 जगहों पर दी दबिश, 21.7 लाख के बैंक खाते-म्यूचुअल फंड फ्रीज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



