Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के दो साल पूरे होने पर जयपुर स्थित OTS में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी उपलब्धियों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड पेश किया. मंच पर आते ही उन्होंने दो साल की योजनाओं और कामों पर आधारित एक ऑडियो गीत लॉन्च किया और कहा कि जनता को जवाब देना किसी भी सरकार की जिम्मेदारी है.

70% वादे पूरे होने का दावा

मुख्यमंत्री के अनुसार भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 392 वादों में से 274 पर काम पूरा कर लिया है या उनपर काम जारी है. सरकार के मुताबिक पिछले दो साल की 73% घोषणाएं जमीन पर उतर चुकी हैं.

योजनाओं में टॉप पर राजस्थान

शर्मा ने बताया कि राज्य आज देश की 11 योजनाओं में पहले, 5 में दूसरे और 9 में तीसरे स्थान पर है. उनका आरोप था कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय कई महत्वपूर्ण योजनाएं फाइलों में अटकी रहती थीं, जिन्हें मौजूदा सरकार ने आगे बढ़ाया और लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया.

ERCP पर सीधा हमला

भजनलाल शर्मा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उनका कहना था कि कांग्रेस ने वोट तो लिए, लेकिन काम नहीं किया. सरकार बनने के बाद 26,000 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं और इससे पूर्वी राजस्थान की लगभग 3 करोड़ आबादी को फायदा मिलेगा. सीएम ने हरियाणा के साथ पानी साझेदारी के लिए हुए समझौते का भी जिक्र किया.

भ्रष्टाचार पर सख्ती

सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर उनकी सरकार का रुख बिल्कुल साफ है. उन्होंने दावा किया कि बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है और दोषियों को जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण 647 करोड़ रुपये से शुरू हो चुका है. बिजली उत्पादन क्षमता 363 मेगावाट से बढ़कर 3542 मेगावाट तक पहुंच गई है. राज्य ग्रीन एक्सप्रेस-वे के नए दौर में प्रवेश कर चुका है और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश की ज्वाइंट वेंचर कंपनी बन चुकी है.

युवाओं के लिए कड़े कदम

पेपर लीक मामलों पर उन्होंने कहा कि सरकार ने SIT बनाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की है. साथ ही, जल्द ही राज्य की नई युवा नीति लाई जाएगी. उनका कहना था कि लक्ष्य ऐसा माहौल तैयार करना है जहां युवा नौकरी लेने वाले ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें.

किसानों के लिए कदम

किसानों को गेहूं पर पहले साल 125 रुपये और दूसरे साल 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया गया. कुल खर्च 471 करोड़ रुपये रहा. अभी 22 जिलों के किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है, जिससे सिंचाई में राहत मिली है.

महिलाओं की आर्थिक उन्नति

सीएम ने जानकारी में बताया कि 12 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. आयुष्मान योजना में 132 नए पैकेज जोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया गया है. सीएम ने कहा कि पिछले दो साल में अपराध दर में गिरावट दर्ज हुई है. SC-ST के खिलाफ अपराधों में 21% कमी आई है. साथ ही जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यक्ति केंद्रित निर्णयों की जगह नीति आधारित शासन की नींव रखी है और दो साल में 28 से ज्यादा नीतियां लागू की गई हैं.

पढ़ें ये खबरें