नैनीताल. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “आज कांग्रेस के लोगों को लैंड जिहाद पर की जा रही कार्रवाई से दिक्कत है. उन्हें लैंड जिहाद करने वाले ही अच्छे लगते हैं. उन्होंने प्रदेश की जनसांख्यिकी को बिगाड़ने के लिए ऐसे-ऐसे स्थानों पर विशेष समुदाय के लोगों को बसाया, जहां वे पहले थे ही नहीं. अब देवभूमि में धर्म की आड़ में होने वाले लैंड जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सफाई का अभियान जारी रहेगा.

धामी ने कहा कि हमारी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. हमने लैंड, लव जिहाद जैसी कट्टरपंथी सोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बनभूलपुरा में दंगा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अब कोई भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर रहा है. हमारी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. हमने लैंड, लव जिहाद जैसी कट्टरपंथी सोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बनभूलपुरा में दंगा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अब कोई भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों पर रोक लगाने को लेकर नर्सिंग कर्मियों का आंदोलन, मंत्री धन सिंह रावत के बंगले का किया घेराव

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को यूसीसी से भी तकलीफ है. उन्हें लगता है कि इससे विशेष समुदाय के अधिकार छिने जा रहे हैं. कांग्रेस अपनी वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में सच्चाई का सामना नहीं करना चाहती. जब हम सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस का पेट क्यों दुखता है. पाखंडियों पर हुई कार्रवाई से भी दिक्कत है. इन सभी पांखडियों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए हैं. विपक्ष को बाबरी मस्जिद तो पसंद है लेकिन श्री कैंची धाम के विकास से परेशानी होती है. ये देवो की भूमि है और इस भूमि के प्रताप को बनाए रखना हमारा संकल्प है. यहां मुगल परस्त मानसिकता को नहीं पनपने दिया जाएगा. यहां के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.