सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन होने जा रहा है। यह हेल्थ कैंप आयुर्वेदिक कैंपस में आयोजित होगा, जहां मरीजों को एक ही स्थान पर आयुर्वेद, एलोपैथी और होम्योपैथी का समग्र उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

कैंप में OPD, इलाज, दवा, MRI, CT स्कैन, एक्स-रे और खून सहित सभी आवश्यक जांचें पूरी तरह निशुल्क होंगी। इसके साथ ही देश के शीर्ष विशेषज्ञ डॉक्टर विभिन्न गंभीर बीमारियों का उपचार करेंगे।

वहीं मरीजों और उनके परिजनों के लिए रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था भी की गई है। यह कैंप 18 से 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें गंभीर रोगों से पीड़ित मरीज ऑनलाइन या मौके पर रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह मेगा हेल्थ कैंप रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत द्वारा आयोजित किया जा रहा है।