रायपुर। भूदान आंदोलन के प्रणेता व भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की आज पुण्यतिथि है तो वहीं जल-जंगल और आदिवासी उत्थान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासी महानायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की आज जयंती है. सीएम भूपेश बघेल ने  ट्वटिवर पर दोनों महानायकों को याद करते हुए ट्वीट किया है.

आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रृद्धांजलि देते हुए लिखा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नैतिक उत्तराधिकारी, भूदान आंदोलन के जनक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं. बापू का अनुसरण करते हुए गरीब और असहाय लोगों के लिए उनके द्वारा लड़ी गयी लड़ाई हम सबके लिए एक प्रेरणा है.

वहीं आदिवासी महानायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को यादकर हुए भूपेश बघेल ने ट्वटिर पर ट्वीट करते हुए कहा कि जिन्होंने जल-जंगल-ज़मीन के लिए सदैव संघर्ष किया, जिन्होंने आदिवासी उत्थान के लिए अपने जीवन का त्याग किया, ऐसे आदिवासी महानायक और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर हम सब पावन स्मरण करते हैं.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1195193966175510528