रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. उनके दौरे का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शाह आज (शुक्रवार) रात 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे रात 9:50 बजे माना एयरपोर्ट से सीधे मेंफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

दूसरे दिन का कार्यक्रम (शनिवार)
शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अमित शाह रिसोर्ट में आरक्षित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 2:35 बजे उनका जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है.

शाम 2:45 से 4:45 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम 4:55 बजे वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m